उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: कोरोना की चपेट में पुलिस महकमा, कई कर्मचारी संक्रमित - corona positive policemen

हल्द्वानी में दर्जन भर से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी पाए गए हैं. इसे लेकर अब पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं बढ़ते मामलों को लेकर पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

nainital
पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित.

By

Published : Jul 21, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 1:34 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना ने अब पुलिस महकमे पर भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिले में 5 दारोगा, 6 कॉन्स्टेबल, एक हेड कॉन्स्टेबल और एक बारबर कोरोना की चपेट में हैं. एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि सभी का उपचार चल रहा है और इनके संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है. इसके साथ ही सभी फील्ड स्टाफ और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि पूरी तरह एहतियात बरतते हुए ड्यूटी पर तैनात रहें.

पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना: 4,642 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 3,249 हुए स्वस्थ

एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया है कि सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क और फेस शील्ड लगाकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें. जबकि लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि कोरोना महामारी में पुलिसकर्मी रात दिन अपनी ड्यूटी निभाते हुए जान को जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस महामारी में भी सभी पुलिसकर्मी अपना पूरा योगदान दे रहे हैं. सभी पुलिसकर्मी जल्द स्वस्थ होकर फिर से लोगों के बीच में सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे.

गौरतलब है कि नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली में 3 दारोगा पॉजिटिव आ चुके हैं. इसी तरह हल्द्वानी और नैनीताल में भी पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद से एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.

पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित.
Last Updated : Jul 21, 2020, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details