हल्द्वानी: गोरापड़ाव क्षेत्र की रहनेवाली वाली एक महिला ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज कराया है. महिला का कहना है कि 28 फरवरी 2019 को उसकी शादी प्रताप विहार खेड़ा गाजियाबाद निवासी हरीश भट्ट के साथ हुई. उस दौरान उसके माता-पिता ने सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया.
महिला का आरोप है कि कुछ दिन बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने ढाई लाख रुपए नकदी और स्कूटी की मांग को लेकर उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उसके साथ मारपीट की और 29 मई 2019 को पति उसको मायके छोड़ गया. तब से वह मायके में रह रही है. उसके ससुराल वाले उसको नहीं ले जा रहे हैं.
पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देते हुए कहा है कि उसके पति हरीश भट्ट, ससुर खीमचंद भट्ट, सास चंपा और ननद प्रेमा देवी दहेज को लेकर अक्सर उसके साथ मारपीट किया करते थे. दहेज में स्कूटी और ढाई लाख रुपए की मांग कर रहे थे. मायके वालों ने देने में असमर्थता जतायी तो उसके साथ मारपीट करने के बाद पति उसको मायके में छोड़ गया.