उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में पति सहित चार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज - Haldwani Women Harassment News

हल्द्वानी में एक महिला ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है. महिला की शादी एक साल पहले ही हुई थी.

Dowry harassment case
दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज

By

Published : Dec 16, 2020, 8:52 AM IST

हल्द्वानी: गोरापड़ाव क्षेत्र की रहनेवाली वाली एक महिला ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज कराया है. महिला का कहना है कि 28 फरवरी 2019 को उसकी शादी प्रताप विहार खेड़ा गाजियाबाद निवासी हरीश भट्ट के साथ हुई. उस दौरान उसके माता-पिता ने सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया.

महिला का आरोप है कि कुछ दिन बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने ढाई लाख रुपए नकदी और स्कूटी की मांग को लेकर उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उसके साथ मारपीट की और 29 मई 2019 को पति उसको मायके छोड़ गया. तब से वह मायके में रह रही है. उसके ससुराल वाले उसको नहीं ले जा रहे हैं.

पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देते हुए कहा है कि उसके पति हरीश भट्ट, ससुर खीमचंद भट्ट, सास चंपा और ननद प्रेमा देवी दहेज को लेकर अक्सर उसके साथ मारपीट किया करते थे. दहेज में स्कूटी और ढाई लाख रुपए की मांग कर रहे थे. मायके वालों ने देने में असमर्थता जतायी तो उसके साथ मारपीट करने के बाद पति उसको मायके में छोड़ गया.

ये भी पढ़ें: टीचर के जेवर ठगने वाला ईरानी गैंग का ठग मुंबई से अरेस्ट, आज दून लाएगी पुलिस

इस दौरान महिला मामले को 27 अक्टूबर को महिला हेल्पलाइन में भी ले गई. जिसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोग महिला हेल्पलाइन में नहीं पहुंचे. अब महिला ने हल्द्वानी कोतवाली में ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि महिला की तहरीर पर पति समेत सास-ससुर और ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details