उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में आवारा कुत्तों का आतंक, एक दिन में 15 लोगों को बनाया शिकार - आवारा जानवर

अस्पताल में पिछले 2 महीने से रेबीज के इंजेक्शन भी खत्म हो गए हैं. ऐसे में हॉस्पिटल में इलाज कराने आ रहे है लोगों को समय पर इलाज भी नहीं मिल पा रहा है.

फाइल फोटो

By

Published : Jun 19, 2019, 4:46 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 5:18 PM IST

हल्द्वानी: इन दिनों आवारा कुत्तों का शहर में आतंक बना हुआ है. शहर की शायद ही कोई सड़क या गली हो जहां इनकी दहशत न हो. राह चलते किसी पर भी कुत्ते हमला कर देते हैं. वनभूलपुरा और इंदिरा नगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने मंगलवार को करीब 15 लोगों को अपना शिकार बनाया, जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. सभी को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई जानी है.

पढ़ें-श्रद्धालुओं को ठग रहे हेली कंपनी के ट्रैवल एजेंट, आंध्र प्रदेश के तीर्थयात्रियों को लगाया लाखों का चूना

पिछले साल भी हल्द्वानी में कुत्तों के काटने से दो लोगों की मौत हो गई थी. बाजवूद इसके नगर निगम हल्द्वानी आवारा कुत्ता से निजात दिलाने में नाकाम साबित हो रहा है. इतना ही नहीं अस्पताल में पिछले 2 महीने से रेबीज के इंजेक्शन भी खत्म हो गए हैं. ऐसे में हॉस्पिटल में इलाज कराने आ रहे है लोगों को समय पर इलाज भी नहीं मिल पा रहा है.

हल्द्वानी में आवारा कुत्तों का आतंक

पढ़ें- 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का धरना, सरकार को दी चेतावनी

इस बारे में जब सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी प्रत्यूष सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बारे में जल्द ही नगर आयुक्त के साथ एक बैठक की जाएगी. नगर निगम पहले से ही इस मामले में काम कर रहा है.

Last Updated : Jun 19, 2019, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details