रामनगर: आठवीं गढ़वाल राइफल्स (8th Garhwal Rifles) के पूर्व सैनिकों ने आज बुटर डोगरांडी युद्ध सम्मान दिवस (Buter Dograndi War Honor Day) की 57वीं वषर्गांठ धूमधाम से मनाई. रामनगर के पिरूमदारा क्षेत्र में रह रहे पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों ने 1965 के युद्ध में शामिल पूर्व सैनिकों ने युद्ध में शहीद हुए शहीदों को आज याद किया. पिरुमदारा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने बटालियन के शहीद सैनिकों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस युद्ध में तीन अफसर व 89 जवान घायल हुए थे. यह युद्ध भारत के सैन्य इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है.
बता दें कि आज ही के दिन 16 सितंबर 1965 में भारत व पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में आठवीं गढ़वाल राइफल्स के जवानों ने बुटर डोगरांडी पोस्ट पर दुश्मन सेना को धूल चटाई थी. यह पोस्ट पाकिस्तानी कब्जे वाले क्षेत्र में थी. इस युद्ध में गढ़वाल राइफल्स की आठवीं बटालियन के दो अफसर और 40 जवान शहीद हो गये थे.