कालाढूंगी:नैनीताल की कालाढूंगी तहसील के लामाचौड़ गांव में हल्द्वानी-रामनगर हाईवे पर सोबन सिंह जीना अस्पताल की डॉ. पूनम के साथ अन्य कर्मचारियों ने कोरोना जांच कैंप लगाया है. यहां ये प्रयास किए जा रहे हैं कि आने वाले त्योहारी सीजन के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा कोरोना की जांचें की जाएं, जो कि उत्तराखंड के लिए एक अच्छी पहल होगी. डॉ. पूनम ने बताया कि कोरोना जांच की रिपोर्ट 3 दिन के भीतर सभी लोगों के मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएगी.
कोरोना संक्रमित लोगों के आंकड़े अभी भी संतोष जनक नहीं हैं. वहीं, त्योहारी सीजन शुरू होने को है. ऐसे में लामाचौड़ गांव में हल्द्वानी-रामनगर हाईवे पर सोबन सिंह जीना अस्पताल हल्द्वानी की डॉ. पूनम ने कर्मचारियों के साथ मिलकर कोरोना जांच कैंप लगाया, जिससे त्योहारों पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना की जांच कर उसे बढ़ने से रोका जा सके. डॉ. पूनम ने बताया कि लोगों की जांच रिपोर्ट 3 दिन के भीतर आ जाएगी.