उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिव्यांग सीटिंग वॉलीबॉल खिलाड़ी शबाना ने जीता गोल्ड मेडल, हुईं सम्मानित - दिव्यांग खिलाड़ी शबाना

रामनगर की रहने वाली बायें पैर से दिव्यांग और गरीब परिवार की बेटी शबाना ने मलेशिया में आयोजित सीटिंग वॉलीबॉल में गोल्ड मेडल जीत कर देश और राज्य का नाम रोशन किया है. वहीं, पालिकाध्यक्ष ने शबाना को आगामी 15 अगस्त को नगर पालिका की ओर से पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

gold medalist shabana

By

Published : Jul 12, 2019, 2:14 AM IST

रामनगरःकहते हैं मन के हारे हार है, मन के जीते जीत. हौसले बुलंद हो तो दिव्यांगता कभी आड़े नहीं आती है. कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है, बायें पैर से दिव्यांग और गरीब परिवार की बेटी शबाना ने. शबाना ने मलेशिया में आयोजित सीटिंग वॉलीबॉल में गोल्ड मेडल जीत कर देश और राज्य का नाम रोशन किया है. वहीं, शबाना को रामनगर नगर पालिका में सभासदों और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया गया.

दिव्यांग सीटिंग वॉलीबॉल गोल्ड मेडलिस्ट शबाना हुईं सम्मानित.

बता दें कि रामनगर की रहने वाली शबाना बाएं पैर से विकलांग है. वो गरीब परिवार से ताल्लुख रखती है. दिव्यांगता के बावजूद शबाना ने अपने हुनर से मलेशिया में आयोजित सीटिंग वॉलीबॉल में गोल्ड मेडल जीता है. इसी कड़ी में शबाना को नगर पालिका सभासदों और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ने शबाना की उपलब्धियों पर उन्हें बधाई दी. इस दौरान उन्होंने शबाना को आगामी 15 अगस्त को नगर पालिका की ओर से पुरस्कृत करने की घोषणा भी की.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए शबाना ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और खेल मंत्री अरविंद पांडे का भी आभार जताया. शबाना ने बताया कि मलेशिया में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने और फीस जमा करने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. जिस पर उसने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके निवास पर मुलाकात की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उसे 45 हजार रुपये देकर उसका हौसला बढ़ाया था.

ये भी पढ़ेंःदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी देवभूमि की दो बेटियां, भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम में चयन

जिससे वो गोल्ड मेडल जीतकर उनके भरोसे को कायम रख पाई है. वहीं, शबाना का लक्ष्य भविष्य में एशियाड जीतना है. साथ ही सरकारी नौकरी हासिल कर अपनी जीविका के लिए संसधान जुटाना है. शबाना अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, कोच और अपने सहयोगी को देती है.

गोल्ड मेडलिस्ट शबाना का सफर
दिव्यांग गोल्ड मेडलिस्ट शबाना जन्म से बायें पैर से दिव्यांग है, लेकिन शबाना ने परिवार की गरीबी और विकलांगता को अपनी बुलंद इरादों के आगे आने नहीं दिया. शबाना ने कोच मंजीत सिंह से दिव्यांगों के लिए होने वाली सीटिंग वॉलीबॉल में दक्षता हासिल की और उत्तराखंड टीम का हिस्सा बनी.

शबाना ने साल 2016-17 में जयपुर के अर्जुन स्टेडियम, 2018 में तमिलनाडु के कोटमयूर में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. जिसमें कई कांस्य और सिल्बर मेडल हासिल किए थे. इसी कड़ी में इस बार 17 से 22 अप्रैल तक मलेशिया में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details