रामनगरःकहते हैं मन के हारे हार है, मन के जीते जीत. हौसले बुलंद हो तो दिव्यांगता कभी आड़े नहीं आती है. कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है, बायें पैर से दिव्यांग और गरीब परिवार की बेटी शबाना ने. शबाना ने मलेशिया में आयोजित सीटिंग वॉलीबॉल में गोल्ड मेडल जीत कर देश और राज्य का नाम रोशन किया है. वहीं, शबाना को रामनगर नगर पालिका में सभासदों और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया गया.
बता दें कि रामनगर की रहने वाली शबाना बाएं पैर से विकलांग है. वो गरीब परिवार से ताल्लुख रखती है. दिव्यांगता के बावजूद शबाना ने अपने हुनर से मलेशिया में आयोजित सीटिंग वॉलीबॉल में गोल्ड मेडल जीता है. इसी कड़ी में शबाना को नगर पालिका सभासदों और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ने शबाना की उपलब्धियों पर उन्हें बधाई दी. इस दौरान उन्होंने शबाना को आगामी 15 अगस्त को नगर पालिका की ओर से पुरस्कृत करने की घोषणा भी की.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए शबाना ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और खेल मंत्री अरविंद पांडे का भी आभार जताया. शबाना ने बताया कि मलेशिया में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने और फीस जमा करने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. जिस पर उसने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके निवास पर मुलाकात की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उसे 45 हजार रुपये देकर उसका हौसला बढ़ाया था.