उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 5 साल की सजा, 2019 से जुड़ा है मामला - Tejram jail for five years

साल 2019 में एक व्यक्ति ने एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. मामले में नैनीताल जिला व सत्र न्यायालय ने आरोपी को पांच साल की कैद और दस हजार रुपया जुर्माने की सजा सुनाई है.

Nainital
कोर्ट ने आरोपी को सुनाया 5 साल की कैद, साल 2019 से जुड़ा है मामला

By

Published : Feb 11, 2020, 11:16 AM IST

Updated : Feb 11, 2020, 11:33 AM IST

नैनीताल:जिला व सत्र न्यायालय ने महिला पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को 5 साल की जेल और दस हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने कहा अगर जुर्माना अदा नहीं किया जाएगा तो आरोपी को अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. कोर्ट ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित को धनराशि मुहैया करवाएं.

कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 5 साल की सजा.

बता दें कि बीते साल मार्च 2019 में आरोपी तेजराम के द्वारा मजदूरी करने वाली महिला के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, पुलिस ने आरोपी तेजराम को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी: यूपी रोडवेज बस और दुग्ध वाहन में आमने-सामने भिड़ंत, एक घायल

वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच पूरी कर तीन माह के भीतर चार्ट शीट दायर कर कोर्ट में पेश की. जिसके बाद इस मामले में नैनीताल जिला न्यायालय के सत्र न्यायाधीश राजीव खुल्बे की कोर्ट ने आरोपी तेजराम को 5 साल के कारावास और 10 हजार रुपए की सजा सुनाई है.

Last Updated : Feb 11, 2020, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details