हल्द्वानीःप्रदेश में मानसून की दस्तक को देखते हुए प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों में जुट गया है. रविवार को जिला प्रशासन की टीम ने दूरस्थ गांव श्रीलंका टापू और गौला नदी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान टीम ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए तीन महीने के लिए एडवांस राशन, तेल दवाइयां समेत कई जरूरी सामान वितरित किए.
श्रीलंका टापू पहुंची हल्द्वानी प्रशासन की टीम.
गौर हो कि हल्द्वानी से 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित श्रीलंका टापू नदी से घिरा हुआ गांव है. बरसात के दौरान इस गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट जाता है. जिसके चलते गांव में रहने वाले करीब 40 परिवारों को बारिश से पहले खाने-पीने समेत अन्य जरूरी सामनों की व्यवस्था जिला प्रशासन करता है. जिससे ग्रामीणों को बरसात के दौरान कोई दिक्कत ना हो.
ये भी पढ़ेंःवनाधिकार की मांग को लेकर दलबल के साथ विधानसभा पहुंचे किशोर, बोले- सरकार पर बनाएं दबाव
मानसून के मद्देनजर रविवार को एसडीएम विवेक राय के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग की टीम ने दूरस्थ गांव श्रीलंका टापू गांव और गौला नदी का जायजा लिया. जहां पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. इस दौरान टीम ने मानसून के दौरान गांव में किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसके लिए चार महीने का अतिरिक्त राशन, 30-30 लीटर मिट्टी का तेल और दवाइयां वितरित की.
ग्रामीणों ने बताया कि सबसे ज्यादा समस्या गांव में सड़क और बिजली की है. बरसात के दौरान नदी के उफान के चलते गांव का संपर्क तीन महीने तक जिला मुख्यालय के कट जाता है. इसके अलावा जंगली जानवर भी उनके फसलों का नुकसान पहुंचाते हैं. वहीं, उपजिलाधिकारी विवेक राय ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि मानसून के दौरान गौला नदी से गांव को कोई खतरा पैदा होता है तो तत्काल राहत बचाव किया जाएगा.