रामनगरः नैनीताल के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज के डीएफओ किशन चंद्र मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी चार्ज छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. वहीं, नए डीएफओ चार्ज लेने के लिए बार-बार चक्कर लगा रहे हैं.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज में तैनात डीएफओ किशन चंद्र का 24 नवंबर 2021 को देहरादून मुख्यालय में तबादला किया गया. उनके स्थान पर डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य को कालागढ़ में स्थानांतरित किया गया. लेकिन डीएफओ किशन चंद्र ने नए डीएफओ प्रकाश चंद्र को न तो चार्ज दिया और न ही देहरादून में अपना चार्ज लिया.
ये भी पढ़ेंःरुड़की चकबंदी ऑफिस में आत्मदाह करने पहुंचा BJP नेता, पुलिस को देख डीजल की बोतल लेकर पेड़ पर चढ़ा
वहीं, अब नए डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य कालागढ़ में चार्ज लेने के लिए चक्कर पर चक्कर लगा रहे हैं. बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज अवैध कटान व अवैध निर्माण के मामले में पहले से ही घिरी है. अब एक नया मामला आने से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज फिर से सुर्खियों में है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 24 नवंबर को प्रदेश में आईएफएस अफसरों के तबादले किए गए थे, जिनमें लगभग सभी अफसरों ने अपने-अपने चार्ज ले लिए हैं. लेकिन कालागढ़ के डीएफओ द्वारा अपना चार्ज न दिए जाने पर कॉर्बेट पार्क फिर सुर्खियों में आ गया है. वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.