उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गणपति विसर्जन के लिए रामनगर की कोसी नदी में लगा श्रद्धालुओं का तांता - Ganpati immersion

सुबह से ही गणपति विसर्जन के लिए सैकड़ों की तादात में भक्त कोसी नदी के तट पर स्थित गर्जिया मंदिर पहुंच रहे हैं. मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज पांडे ने बताया कि कल से आज तक 100 से जादा मूर्तियों का विसर्जन कोसी नदी में हो चुका है.

Ganpati Visarjan in Kosi river
रामनगर गणपति विसर्जन

By

Published : Sep 5, 2022, 2:48 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 5:35 PM IST

रामनगर:रामनगर से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर में सुबह से ही कोसी नदी में गणपति विसर्जन का सिलसिला जारी है. सैकड़ों की तादात में भक्त भगवान गणपति विसर्जन के लिए गर्जिया मंदिर पहुंच रहे हैं. भक्तगण ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य वाहनों से गणेश मूर्तियों के लेकर कोसी नदी (Ganpati Visarjan in Kosi river) पहुंचे रहे हैं.

डीजे पर भगवान गणेश के गानों की धुन पर भक्त झूम रहे हैं. मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज पांडे ने बताया कि कल से आज सुबह 8 बजे तक 100 से जादा मूर्तियों का विसर्जन कोसी नदी में हो चुका है. उन्होंने बताया कि भक्तगण विसर्जन के बाद मां भगवती का आशीर्वाद लेते हुए अपने अपने गंतव्य को मंगल कामना करते हुए जा रहे हैं.

गणपति विसर्जन के लिए कोसी नदी पहुंच रहे श्रद्धालु
पढ़ें- उत्तराखंड में मिल गया 'सुपरफूड', नगदूण खाने से 12 घंटे तक नहीं लगती भूख, औषधि भी है

मुख्य पुजारी मनोज पांडे के मुताबिक यह सिलसिला 2 से 3 दिन तक जारी रहेगा. भक्तगण मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, धामपुर, काशीपुर और हल्द्वानी आदि जगहों से गणपति विसर्जन के लिए गर्जिया मंदिर में पहुंच रहे हैं.

मसूरी में भी गणेश विसर्जन: मसूरी में सनातन धर्म मंदिर गणेश उत्सव समिति द्वारा विधि विधान के साथ शोभायात्रा निकालकर यमुना नदी में भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया. 31 अगस्त से सनातन धर्म मंदिर में गणेश पूजन के साथ गजानन की मूर्ति की स्थापना की गई थी.

Last Updated : Sep 5, 2022, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details