उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में पिथौरागढ़ के युवक ने लगाई फांसी, डिप्रेशन का था शिकार

हल्द्वानी में आज एक बार फिर आत्महत्या की घटना सामने आई है. आत्महत्या की वजह डिप्रेशन बताई जा रही है.

haldwani
युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Mar 1, 2021, 8:15 PM IST

हल्द्वानी:शहर में इन दिनों आत्महत्या की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. लोगों में सहनशक्ति नहीं होने और जागरूकता के अभाव में लोग आत्महत्या कर रहे हैं. ताजा मामला हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र का है जहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें-नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पुलिस के अनुसार लामाचौड़ क्षेत्र कालिका विहार निवासी 28 वर्षीय बलबीर सिंह ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उस दौरान घर पर कोई नहीं था. बलबीर मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले का रहने वाला है. युवक लंबे समय से मानसिक तनाव में था. वह लामाचौड़ स्थित अपने चाचा-चाची के साथ रहता था. वहीं, आज दोपहर बाद उसने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

थाना प्रभारी सुशील कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद ही आत्महत्या के कारण का पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details