उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: कोहरे ने शहर को लिया आगोश में, बढ़ी ठंड - हल्द्वानी में कोहरा समाचार

हल्द्वानी सहित पूरे कुमाऊं मंडल में मौसम का मिजाज पिछले 2 दिनों से बदला हुआ है. कोहरे के चलते शून्य दृश्यता बनी हुई है.

fog in haldwani
शहर में छाया कोहरा.

By

Published : Jan 31, 2021, 10:08 AM IST

हल्द्वानी: धुंध और कोहरे ने शहर को आगोश में ले लिया है. सुबह से शहर और आसपास के क्षेत्रों में शून्य दृश्यता बनी रही. विजिवलिटी कम होने से वाहन रेंगते दिखाई दिए.

हल्द्वानी सहित पूरे कुमाऊं मंडल में मौसम का मिजाज पिछले 2 दिनों से बदला हुआ है. 2 दिनों से शीतलहर और कोहरे के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं सर्दी के और बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. कोहरे की चादर के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते दिखाई दिए. कोहरे से सुबह आसमान से हल्की ओंस की बूंदें टपकती महसूस हो रही थी.

शहर में छाया कोहरा.

यह भी पढ़ें-फरवरी में होगा दो दिवसीय टिहरी झील महोत्सव-2021 का आयोजन

इसके बाद कोहरे का असर धीरे-धीरे कम होने लग गया. इस दौरान लोग गर्म कपड़ों से लदे नजर आए. वहीं कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता शून्य रही. जिसके चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई. सर्दी के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details