उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब स्वदेशी अगरबत्तियों से महकेंगे घर और मंदिर, प्रतिबंध के बाद बढ़ी मांग - विदेशी अगरबत्ती

वियतनाम और चाइना से आने वाली अगरबत्ती प्रतिबंध के बाद कुछ दिन में स्टॉक समाप्त हो जाएंगे. ऐसे में आगामी नवरात्रि और दीवाली में घर और मंदिर स्वदेशी अगरबत्ती की खुशबू से महकेंगे.

स्वदेशी अगरबत्ती

By

Published : Sep 1, 2019, 3:30 PM IST

हल्द्वानी:इस बार नवरात्रि और दीपावली में आपके घर और मंदिर में स्वदेशी अगरबत्ती की खुशबू से महकेंगे. क्योंकि, वियतनाम और चाइना से आने वाले अगरबत्ती पर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है. अगरबत्ती का आयात बंद हो जाने से स्वदेशी अगरबत्तियों की मांग बढ़ने वाली है.

स्वदेशी अगरबत्तियों की मांग बढ़ी

देवभूमि उत्तराखंड को जड़ी, बूटी और फल फूलों का प्रदेश कहा जाता है. ऐसे में यहां अगरबत्ती उत्पादन की अपार संभावनाएं देखी जा सकती हैं. विदेशों से अगरबत्तियों और खुशबूदार वस्तुओं के आयात के पतिबंध के बाद स्वदेशी अगरबत्तियों के डिमांड में बढ़ोतरी होगी. अगर सरकार स्वदेशी अगरबत्ती को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाती है, तो प्रदेश में रोजगार के साधन बढ़ेंगे.

पढ़ें- उत्तराखंड पर्यटन को मिला 'सर्वश्रेष्ठ राज्य साहसिक पर्यटन' अवॉर्ड

हर साल करीब 35 करोड़ के करीब उत्तराखंड में अगरबत्ती का कारोबार होता है. जिसमें 80% भागीदारी विदेशी अगरबत्तियों की थी. सरकार अगर अगरबत्ती उद्योग की बढ़ावा दे, तो यहां अगरबत्ती उद्योग की अपार संभावनाएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details