उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेपर मिल से दूषित हुई गांवों की आबोहवा, पानी में भी घुल रहा जहर - ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

बिन्दुखत्ता क्षेत्र के लोगों ने प्रदूषित पानी को लेकर जिलाधिकारी कैंप कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. उनका कहना है कि सेंचुरी पेपर मिल से क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ गया है, जिससे लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं.

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण

By

Published : Jun 23, 2019, 10:27 AM IST

हल्द्वानी:लालकुआं स्थित सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के दूषित पानी से बिंदुखत्ता व आसपास के इलाकों का पानी प्रदूषित हो चुका है. जिसके चलते लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है. बिंदुखत्ता क्षेत्र से लोगों का कहना है कि लालकुआं स्थित सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के दूषित पानी से बिंदुखत्ता व आसपास के इलाके का पानी दूषित हो गया है. इसके समाधान के लिए लोगों ने डीएम कैंप कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा.

पेपर मिल से दूषित हुई गांवों की आबोहवा.

बिन्दुखत्ता क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सेंचुरी पेपर मिल से जल प्रदूषण और वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि मिल का पानी गांवों के नलों तक आ रहा है, जो पूरी तरह से प्रदूषित है. जिसको पीकर लोग बीमार हो रहे हैं. उन्होंने इसकी शिकायत कई बार प्रदूषण विभाग से की है लेकिन उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया. जिसके बाद वो जिलाधिकारी के पास उम्मीद लेकर आए हैं कि इस समस्या का कोई समाधान निकाल सके.

पढ़ें- 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, कार्यसमिति की बैठक में वोट प्रतिशत बढ़ाने पर होगा मंथन

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मिल प्रशासन और की मिलीभगत से इसका समाधान नहीं निकल रहा है. दूषित पानी पीने के चलते कई लोग कैंसर, दमा सहित कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ चुके हैं और कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.

इस मामले में जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन का कहना है कि उनको मिल से निकलने वाले प्रदूषण की शिकायतें मिली हैं. जिसको लेकर जांच टीम का गठन किया जा रहा है. जांच के उपरांत समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details