हल्द्वानी:प्रदेश सरकार 200 से कम छात्र संख्या वाले डिग्री कॉलेजों का समायोजन करने पर विचार कर रही है. विभाग ने 200 से कम छात्र संख्या वाले डिग्री कॉलेजों का सर्वे कराकर लिस्ट शासन को भेज दी है. इस पर अब शासन को निर्णय लेना है.
बताया जा रहा है कि अगर इन विद्यालयों का समायोजन किया गया तो प्रदेश के 28 डिग्री कॉलेज बंद हो जाएंगे. फिलहाल पहले चरण में 100 से कम छात्र संख्या वाले डिग्री कॉलेजों के समायोजन करने का काम किया जाएगा. प्रदेश में पांच डिग्री कॉलेज ऐसे हैं, जहां छात्रों की संख्या 100 से कम है. हालांकि उच्च शिक्षा मंत्री डिग्री कॉलेज बंद करने की संभावना से इंकार कर रहे हैं.
उच्च शिक्षा निदेशालय ने इन कॉलेजों को दूसरे कॉलेजों में समायोजित करने की रिपोर्ट शासन को भेजी है. यही नहीं डिग्री कॉलेजों के निकटवर्ती कॉलेजों में समायोजन की स्थिति में अगर दो कॉलेजों के बीच की दूरी 30 किलोमीटर से अधिक होगी तो उनको संभवतः उक्त कॉलेज के समायोजन पर विचार नहीं भी किया जा सकता है.