हल्द्वानी: साइबर अपराधी नए-नए तरीके से अपराध को अंजाम दे रहे हैं. इसी के तहत नैनीताल साइबर सेल टीम ने साइबर अपराधियों के चुंगल में फंसे 10 लाख 53 हजार 578 रुपए रिकवर कर पीड़ित को लौटाए. वहीं पीड़ित ने पैसे मिलने पर नैनीताल पुलिस का धन्यवाद किया. वहीं पुलिस ने लोगों को बढ़ते साइबर अपराध से सचेत रहने की अपील की है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी साइबर सेल नितिन कोहली ने बताया कि मामला फरवरी माह का है, जहां हल्द्वानी के जज फार्म निवासी सागर सिंह जीना को dream11 के तहत 15 लाख रुपए का पुरस्कार मिला था. लेकिन सागर सिंह जीना को पुरस्कार मिलने की जानकारी साइबर अपराधियों को भी हो गई. जिसके बाद साइबर अपराधियों ने अपने आपको dream11 का कर्मचारी बताते हुए उनसे बैंक का पूरा डिटेल ले लिया, बैंक डिटेल लेने के बाद साइबर अपराधियों ने उनके खातों को हैक कर लिया था.