उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में जेलर को बदमाशों ने दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज - Haldwani Crime News

उप कारागार हल्द्वानी (Haldwani Sub Jail) में तैनात प्रभारी जेलर ने दो बदमाशों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. उन्होंने तहरीर में कहा कि इन दोनों बदमाशों से उनको और उनके परिजनों को खतरा बना हुआ है. इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जाए.

Haldwani
हल्द्वानी उप कारागार

By

Published : Jun 28, 2022, 9:38 AM IST

हल्द्वानी: उप कारागार हल्द्वानी (Haldwani Sub Jail) में तैनात प्रभारी जेलर ने दो अपराधी प्रवृत्ति के बदमाशों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट करने की कोशिश और फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. पूरे मामले में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने जेलर की तहरीर पर दो नामजद बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

हल्द्वानी उप कारागार प्रभारी के पद पर तैनात जय शंकर गिरि ने पुलिस में तहरीर दी है कि 27 जून को जब वो सरकारी आवास पर थे, इस दौरान दो अज्ञात नंबरों से कॉल आए. फोनकर्ता द्वारा कारागार में बंद किसी बंदी से मुलाकात करवाने की बात कही गई. इस दौरान उन्होंने जेल के नियमों के तहत मुलाकात करने का हवाला देते हुए फोन काट दिया. उन्होंने कहा है कि जब वह अपने सरकारी आवास से कारागार जा रहे थे, इस दौरान कारागार के मुख्य गेट के बाहर गौरव नेगी उर्फ अक्कू नाम के युवक और उसके एक साथी ने उनके साथ मारपीट की कोशिश की. उनके साथ गाली गलौज भी की गई. इस दौरान दोनों युवक उनको जान से मारने की धमकी (Haldwani jailer threatened) देने लगे.

पढ़ें-हल्द्वानी उप कारागार की सुरक्षा राम भरोसे! ऐसी है कुमाऊं की सबसे अधिक कैदियों वाली जेल की हालत

जय शंकर गिरि ने कहा है कि गौरव नेगी उर्फ अक्कू कई मामलों में निरुद्ध रह चुका है. वो अपराधी प्रवृत्ति का है, जिससे उनको जान का खतरा बना हुआ है. जेलर ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि गौरव नेगी से उनको और परिजनों को काफी खतरा बन गया है, ऐसे में उसको सुरक्षा दी जाए. उन्होंने तहरीर दी कि मुझे या मेरे परिवार को किसी तरह की जान का खतरा होता है, तो इसका जिम्मेदार गौरव नेगी होगा. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details