उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डॉक्टर दंपति के घर में चोरी कर लखपति बनी नौकरानी, तीसरी आंख ने खोला 'राज', 10 लाख बरामद - नौकरानी रुपए निकालती नजर आई

हल्द्वानी में डॉक्टर दंपत्ति के घर चोरी के मामले में नौकरानी की गिरफ्तारी हुई है. दंपति ने महिला को साल 2019 में अपने घर पर काम पर रखा था, लेकिन उसके बाद से ही उनकी जमा पूंजी लगातार कम होती जा रही थी. हालांकि, उनका शक नौकरानी पर था. ऐसे में सच्चाई जानने के लिए उन्होंने एक तरकीब निकाली. जिसके चलते नौकरानी पकड़ी गई.

Police Arrested Maid for Stealing Cash
चोरी के मामले में नौकरानी गिरफ्तार

By

Published : Jul 30, 2023, 3:34 PM IST

Updated : Jul 30, 2023, 4:42 PM IST

हल्द्वानीःडॉक्टर दंपत्ति के घर में हुए चोरी का खुलासा हो गया है. मामले में पुलिस ने दंपत्ति के ही नौकरानी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि नौकरानी ने घर से लाखों रुपए चुराए थे. फिलहाल, पुलिस ने नौकरानी को कोर्ट में पेश करने जा रही है.

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि नैनीताल रोड स्थित कृष्ण कुंज निवासी राहुल सिंह ने पुलिस में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि वो और उनकी पत्नी हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में डॉक्टर हैं. साल 2019 में उन्होंने घर पर काम करने के लिए एक महिला को बतौर नौकरानी रखा. जिसे वो ₹4500 मासिक वेतन दे रहे थे.

दंपति का आरोप था कि साल 2022 से उनके घर से लगातार धनराशि चोरी हो रही थी. छोटी धनराशि होने पर उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. उन्होंने बताया कि बीती 22 जुलाई को उन्होंने 10 लाख अपनी अलमारी में रखे थे. जब उन्होंने 25 जुलाई को अलमारी चेक किया तो 4 लाख 70 हजार रुपए कम मिले. उनका नौकरानी पर शक हुआ. ऐसे में उन्होंने अलमारी के अंदर कैमरा लगा दिया.

कैमरे से पकड़ी गई नौकरानीःराहुल सिंह का कहना था कि 29 जुलाई को फिर से 7500 रुपए कम मिले. जिसके बाद उन्होंने कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगाली. वीडियो में नौकरानी रुपए निकालती नजर आई. उनका आरोप था कि उनके घर से बीते 3 सालों में करीब 11 लाख रुपए चोरी हुए हैं.
ये भी पढ़ेंःइंस्टाग्राम पर नाबालिग लड़की से प्रेम कर फंस गया युवक, अब खाएगा जेल की हवा

कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने कहा कि डॉक्टर दंपत्ति के तहरीर पर नौकरानी के खिलाफ 389/23 धारा 380 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने महिला को गिरफ्तार किया. नौकरानी के घर से चोरी के 4 लाख 77 हजार 500 रुपए बरामद हुए.

जब पुलिस ने बैंक डिटेल निकाली तो नौकरानी के खाते में 6 लाख 30 हजार जमा किया पाया गया. साथ ही पुलिस पूछताछ में नौकरानी ने बताया कि बैंक में जमा किए गए पैसे डॉक्टर दंपत्ति के घर से चुराया है. फिलहाल, पुलिस ने बैंक खाते को फ्रीज करवा दिया है और मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jul 30, 2023, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details