रामनगरः पेट्रोल पंप पर सरेआम युवक पर चाकू से हमला करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद लोगों में भारी रोष देखने को मिल रहा है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से रामनगर में खुलेआम हो रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की है.
बता दें कि रविवार की रात को भवानीगंज चौक पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर खुलेआम बदमाशों ने तेल भराने आए युवक के साथ अभद्रता और गाली गलौज कर दी थी. साथ ही चाकू से हमला करने का प्रयास किया, लेकिन युवक किसी तरह से अपनी जान बचाकर मौके से भाग गया. इसके बाद आरोपियों ने पेट्रोल पंप के पास स्थित दुकान पर मौजूद मोहल्ला गुलरघट्टी निवासी जैद नाम के युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. जिसमें जैद गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ेंःसोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करना पड़ा भारी, दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं, इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सरेआम हुई इस घटना को लेकर लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. इतना ही नहीं काफी संख्या में लोग कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही रामनगर में लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की. पुलिस के समझाने के बाद लोग शांत हुए.
ये भी पढ़ेंःरुड़की के ह्यूमन ट्रैफिकिंग गिरोह के जाल में फंसी गाजियाबाद की महिला, बेहोश कर किया दुष्कर्म
मामले में रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि घायल युवक के पिता नफीस की तहरीर पर हिमांशु, अंकित, रितिक और चंदन नाम के युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया. इसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था भंग करने के कोशिश करेगा, पुलिस उसे किसी भी कीमत में नहीं बख्शेगी.