हल्द्वानी: साइबर अपराधी नए-नए तरीके से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. ताजा मामला मुखानी थाना क्षेत्र से सामने आया है. एक युवक के दो खातों से साइबर ठगों ने एप डाउनलोड कराकर 2.62 लाख रुपये उड़ा लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल को ट्रांसफर किया है.
क्रेडिट कार्ड चार्ज हटाने के नाम पर ठगी: पुलिस के मुताबिक पीलीकोठी मुखानी निवासी विनोद सिंह धामी पंतनगर स्थित टाटा मोटर्स में ऑपरेटर हैं. विनोद के मुताबिक बीती 22 दिसंबर को उनके पास एक फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को एक बड़े बैंक का मुंबई में कर्मी बताया. उसने कहा कि उसने क्रेडिट कार्ड का चार्ज हटाने के लिए फोन किया है. जालसाज ने विनोद से मोबाइल पर एक एप डाउनलोड कराया. जिसके बाद विनोद के क्रेडिट कार्ड से 1.12 लाख रुपये और सैलरी एकाउंट से 1.50 लाख रुपये कट गए.
2 लाख 62 हजार रुपए हड़पे: अकाउंट से पैसे कटने के मैसेज आते ही उसके होश उड़ गए. जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ. विनोद ने बैंक पहुंच कर अपना क्रेडिट कार्ड और सैलरी एकाउंट लॉक कराया. 23 दिसंबर को पुलिस को ठगी की सूचना दी. आरोप है कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं. पीड़ित ने बताया कि कुछ समय पहले उसका एक्सीडेंट हो गया था. उसने इलाज के लिए लोन लिया था. लेकिन ठगों ने उसके अकाउंट को साफ कर दिया.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप: पीड़ित ने पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है. पीड़ित का कहना है कि रात को उसके साथ धोखाधड़ी हुई. उसने सुबह तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. लेकिन पुलिस ने कई दिन बाद मामले को दर्ज किया है. पूरे मामले में मुखानी थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में ह्यूमन क्राइम घटा, साइबर अपराध बढ़ा, राजस्थान बना हॉटस्पॉट, आंकड़ों से समझें