उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

56 साल की महिला ने कोरोना से हारी 'जंग', इलाज के दौरान मौत - Haldwani corona positive woman dies

जिले के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती अल्मोड़ा निवासी कोरोना पॉजिटिव महिला की सोमवार देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई. बीते दिने 56 वर्षीय महिला दिल्ली से लौटी थी.

कोरोना से महिला की मौत
कोरोना से महिला की मौत

By

Published : Jun 16, 2020, 10:40 AM IST

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती अल्मोड़ा निवासी कोरोना पॉजिटिव महिला की सोमवार देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई. बीते दिने 56 वर्षीय महिला दिल्ली से लौटी थी. जिसके बाद प्रशासन द्वारा उसे होम क्वारंटाइन किया गया था. इस दौरान बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर महिला को 11 जून को हल्द्वानी के बेस अस्पताल लाया गया था. जहां 15 जून सोमवार सुबह महिला का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. वहीं, सोमवार देर शाम इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

एमएस डॉक्टर अरुण जोशी के मुताबिक, महिला कोरोना पॉजिटिव के साथ-साथ निमोनिया और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी. उन्होंने कहा कि मेडिकल प्रशासन ने महिला के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. इसके अलावा महिला के संपर्क में जो लोग आए हैं. उनकी हिस्ट्री खंगाली जा रही है. जबकि, महिला के बेटे को आइसोलेट कर उसका सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है.

पढ़ें-उत्तराखंड प्रवासियों की वापसी पर सख्त हुआ हाईकोर्ट, राज्य सरकार से मांगी विस्तृत जानकारी

वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल में अभी तक करीब 215 कोरोना मरीजों को इलाज कर उनको घर भेजा जा चुका है. जबकि, अस्पताल में अभी भी 11 पॉजिटिव और 12 मरीज आइसोलेशन वार्ड में मरीज रखे गए हैं. जिसमें 6 मरीजों की अभी भी हालत गंभीर बनी हुई है. जिनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details