उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट पार्क के जांबाज सुरक्षाकर्मी, हर माह 50 हजार KM करते हैं पैदल गश्त - ramnagar Forest workers patroling

वन कर्मी लगातार कॉर्बेट पार्क के जंगलों में वन्यजीवों की सुरक्षा पर नजर रखते हैं. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 150 चौकियों में कुल 50 हजार किलोमीटर से ज्यादा की पैदल गश्त की जाती है.

Corbett Park
बाघों और वन्यजीवों की सुरक्षा में जुटे वन कर्मी

By

Published : Oct 5, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 3:59 PM IST

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क देश-विदेश में बाघों के घनत्व के लिए जाना जाता है. वहीं, बाघों और अन्य वन्यजीवों की सुरक्षा भी कॉर्बेट प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहती. रिजर्व में बाघों के साथ ही अन्य वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर माह वनकर्मी करीब 50 हजार किलोमीटर की पैदल गश्त करते हैं.

बता दें कि वन कर्मी लगातार कॉर्बेट पार्क के जंगलों में वन्यजीवों की सुरक्षा पर नजर रखते हैं. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 150 चौकियों में कुल 50 हजार किलोमीटर से ज्यादा की टोटल पैदल गश्त की जाती है.

वन्यजीवों की सुरक्षा में जुटे वन कर्मी

ये भी पढ़ें:CM धामी ने बाबा केदार का लिया आशीर्वाद, पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी ने बताया कि रिजर्व में रामनगर व कालागढ़ क्षेत्र को मिलाकर 150 चौकियां हैं. इनमें वनकर्मियों द्वारा प्रत्येक चौकी क्षेत्र में लगभग 10 से 12 किलोमीटर की रोजाना पैदल गश्त की जाती है. इस तरीके से लगभग 45 से 50 हजार किलोमीटर की कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पैदल गश्त की जाती है. इस पैदल गश्त में एक चौकी में 5 से 7 लोग शामिल होते हैं. सारी चौकियों के कर्मियों द्वारा जीपीएस बेस गश्त भी की जाती है.

Last Updated : Oct 5, 2021, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details