रामनगर: प्रदेश सरकार द्वारा किराए में की गई बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. रानीखेत रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला भी फूंका.
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष जताया है. उन्होंने सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया है. साथ ही कहा कि सरकार प्रदेश में जल्लादों की तरह काम कर रही है. सरकार की संवेदनाएं भी पूरी तरह शून्य हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर पूरा देश कोविड-19 जैसी महामारी से जूझ रहा है, वहीं सरकार ने किराए में बढ़ोत्तरी कर आम जनता को परेशानी में डाल दिया है.