उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ND तिवारी की जयंती पर कांग्रेस निकालेगी स्मृति यात्रा, यशपाल की वापसी पर होगा विजय शंखनाद - ND Tiwari birth anniversary

18 अक्टूबर को एनडी तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि पर कांग्रेस उनकी याद में स्मृति यात्रा निकालेगी. वहीं, यशपाल आर्य की कांग्रेस में वापसी को लेकर भव्य सम्मान समारोह के साथ ही विजय शंखनाद कार्यक्रम शुरू करेगी.

कांग्रेस निकालेगी स्मृति यात्रा
कांग्रेस निकालेगी स्मृति यात्रा

By

Published : Oct 15, 2021, 4:39 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी की जयंती पर कांग्रेस भव्य स्मृति यात्रा निकालेगी. 18 अक्टूबर को एनडी तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ता हल्द्वानी शहर में स्मृति यात्रा निकालेंगे. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव समेत कांग्रेस के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे.

नारायण दत्त तिवारी स्मृति यात्रा कुमाऊं की कांग्रेस मीडिया प्रभारी के कैंप कार्यालय से होते हुए स्वराज आश्रम तक जाएगी. कांग्रेस कुमाऊं मीडिया प्रभारी दीपक बलुटिया ने कहा कि स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी को उत्तराखंड में विकास पुरुष के नाम पर जाना जाता है. उनके विकास कार्यों को देखते हुए उनकी याद में यह स्मृति यात्रा निकाली जाएगी.

ये भी पढ़ें:डोईवाला: BJP संगठन मंत्री के निजी सचिव की शादी, शिरकत कर सकते हैं कई VVIP

दीपक बलुटिया ने कहा कि 18 अक्टूबर को ही हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड में यशपाल आर्य के कांग्रेस में वापसी को लेकर एक भव्य सम्मान समारोह भी आयोजित किया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव समेत अन्य कांग्रेसी नेता इसमें मौजूद रहेंगे. यशपाल आर्य की कांग्रेस में जॉइनिंग के बाद जश्न का माहौल है. इसी को लेकर रामलीला ग्राउंड हल्द्वानी से कांग्रेस का विजय शंखनाद कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details