हल्द्वानी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी की जयंती पर कांग्रेस भव्य स्मृति यात्रा निकालेगी. 18 अक्टूबर को एनडी तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ता हल्द्वानी शहर में स्मृति यात्रा निकालेंगे. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव समेत कांग्रेस के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे.
नारायण दत्त तिवारी स्मृति यात्रा कुमाऊं की कांग्रेस मीडिया प्रभारी के कैंप कार्यालय से होते हुए स्वराज आश्रम तक जाएगी. कांग्रेस कुमाऊं मीडिया प्रभारी दीपक बलुटिया ने कहा कि स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी को उत्तराखंड में विकास पुरुष के नाम पर जाना जाता है. उनके विकास कार्यों को देखते हुए उनकी याद में यह स्मृति यात्रा निकाली जाएगी.