हल्द्वानी:उत्तराखंडविधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में अब धीरे-धीरे टूटने लगी है. पार्टी में आपसी गुटबाजी कांग्रेस के लिए मुसीबत बन गई है. ऐसे में हल्द्वानी के जाने माने व्यापारी, राज्य आंदोलनकारी और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हुकुम सिंह कुंवर ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर ली है. सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद हुकुम सिंह कुंवर का आज बीजेपी नेताओं ने फूलमाला और पटका ओढ़ाकर पार्टी में स्वागत किया.
बता दें कि हुकम सिंह कुंवर साल 2017 में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे, लेकिन कांग्रेस के नीतियों से अब आहत होकर उन्होंने फिर से बीजेपी ज्वाइन कर ली है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी लगातार उत्तराखंड की विकास कर रहे हैं. चंपावत सबसे पिछड़ा हुआ जिला है. सीएम धामी मुख्यमंत्री अगर वहां से चुनाव जीतते हैं तो चंपावत का विकास होगा. ऐसे वो उन्हें जिताने के लिए चंपावत में चुनाव प्रचार भी करेंगे.
ये भी पढ़ेंःकर्नल के अजब रंग, कभी थे AAP में, आज बीजेपी के संग, बोले- अब आया सही मुहूर्त