उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं में कांग्रेस को बड़ा झटका! प्रदेश प्रवक्ता हुकुम सिंह कुंवर की बीजेपी में हुई वापसी - कुमाऊं में कांग्रेस को बड़ा झटका

कुमाऊं में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. राज्य आंदोलनकारी और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता हुकुम सिंह कुंवर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस मौके पर पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस पर तीखा हमला भी किया. बता दें कि हुकुम सिंह ने साल 2017 में बीजेपी से कांग्रेस ज्वाइन की थी.

Hukum Singh Kunwar joined BJP
हुकुम सिंह कुंवर बीजेपी में शामिल

By

Published : May 24, 2022, 10:24 PM IST

Updated : May 24, 2022, 10:54 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंडविधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में अब धीरे-धीरे टूटने लगी है. पार्टी में आपसी गुटबाजी कांग्रेस के लिए मुसीबत बन गई है. ऐसे में हल्द्वानी के जाने माने व्यापारी, राज्य आंदोलनकारी और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हुकुम सिंह कुंवर ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर ली है. सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद हुकुम सिंह कुंवर का आज बीजेपी नेताओं ने फूलमाला और पटका ओढ़ाकर पार्टी में स्वागत किया.

बता दें कि हुकम सिंह कुंवर साल 2017 में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे, लेकिन कांग्रेस के नीतियों से अब आहत होकर उन्होंने फिर से बीजेपी ज्वाइन कर ली है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी लगातार उत्तराखंड की विकास कर रहे हैं. चंपावत सबसे पिछड़ा हुआ जिला है. सीएम धामी मुख्यमंत्री अगर वहां से चुनाव जीतते हैं तो चंपावत का विकास होगा. ऐसे वो उन्हें जिताने के लिए चंपावत में चुनाव प्रचार भी करेंगे.

हुकुम सिंह बीजेपी में शामिल.

ये भी पढ़ेंःकर्नल के अजब रंग, कभी थे AAP में, आज बीजेपी के संग, बोले- अब आया सही मुहूर्त

लगातार चुनाव हार रहे 'हारदा':हुकुम सिंह कुंवर ने पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी हो गई है. जहां कांग्रेस में तानाशाही चल रही है तो हरीश रावत सोशल मीडिया में केवल दिखावा कर रहे हैं. जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं कर रहे हैं. ऐसे में हरीश रावत लगातार चुनाव हार रहे हैं और हरीश रावत अब 'हारदा' हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंःहरीश रावत के 'हाथ' से खिसक रहे नेता, क्या सभी को समझते हैं 'येड़ा' ?

उन्होंने कहा कि साल 2017 में बीजेपी छोड़ने के बाद कांग्रेस के लिए बहुत काम किया, लेकिन कांग्रेस ने उत्तराखंड के लिए कोई काम नहीं किया और राज्य आंदोलनकारियों के सपनों को भी कुचलने का काम किया है. हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि वो चंपावत चुनाव में जाएंगे और मुख्यमंत्री का प्रचार करेंगे. जिससे चंपावत जनपद का विकास कर सकें.

Last Updated : May 24, 2022, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details