उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने दीप जलाकर किया विरोध - congress protests over poor health system

उत्तराखंड में बदहाल स्वस्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने दीप जलाकर विरोध जताया. साथ ही कोरोना संक्रमित मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं, सरकार से स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग भी की गई.

haldwani
कांगेस ने दीप जलाया

By

Published : Jul 11, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 6:45 AM IST

हल्द्वानी: प्रदेश में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नैनीताल के सभी स्वास्थ्य केंद्र में अनोखे अंदाज में विरोध जताया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकारी अस्पताल में पहुंचकर खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. कोरोना काल में बीमारी से मरने वाले लोगों के लिए दीप जलाकर श्रद्धांजलि भी दी.

बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने दीप जलाकर किया विरोध.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल सहित कई अन्य अस्पताल में धरना देकर प्रदेश की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को को जल्द ठीक करने की मांग की. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि महामारी के दौर में कोरोना से कई मरीजों की मौतें हुई हैं. जिसको लेकर उन्होंने अस्पतालों में धरना देकर मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी.

पढ़ें:पर्यटन को पटरी पर लाने की कवायद, सरकार जल्द लेगी फैसला

वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि सरकार गहरी निद्रा में सोई हुई है. उन्हें जगाने के लिए यह प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई है. लोगों को प्राथमिक उपचार नहीं मिलने से तमाम प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना महामारी में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई. पीड़ित परिवारों को उचित सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग भी सरकार से की गई.

Last Updated : Jul 12, 2020, 6:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details