उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने पानी भरे गड्ढों में धान की रोपाई कर जताया विरोध - रामनगर हिंदी समाचार

सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों से लोग परेशान हैं. ऐसे में कांग्रेस ने सरकार के नींद से जगाने के लिए सोमवार को रामनगर में धरना-प्रदर्शन किया.

ramnagar
सड़क के लिए सड़क पर उतरे रणजीत सिंह रावत

By

Published : Jul 19, 2021, 8:41 PM IST

रामनगर:क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ मालधन क्षेत्र में धरना प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले सड़कों पर गड्ढे होते थे, लेकिन भाजपा के शासनकाल में सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. बारिश के समय सड़क पर बने गढ्ढे तालाब की तरह दिखाई देने लगते हैं. वहीं, जलभराव की समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया है. कांग्रेसियों ने अपना विरोध जताने के लिए पानी भरे गड्ढों में धान की रोपाई की.

दरअसल, रामनगर के मालधन से थारी, ललितपुर कामदेवपुर, बैरिया और करायलपुरी की सड़कों की हालत खस्ता हो चुकी है. सड़कों पर बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं. इसी को लेकर रणजीत सिंह रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ शर्म करो-शर्म करो के नारे भी लगाए.

ये भी पढ़ें:रोजगार और मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, रेल लाइन का काम रोका

रावत ने कहा कि कुंभकरण की नींद सो रही भाजपा सरकार को जगाने के लिए उन्होंने यह धरना प्रदर्शन किया है. नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों में बने पानी भरे गड्ढों में धान की रोपाई कर भाजपा सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details