रामनगर:क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ मालधन क्षेत्र में धरना प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले सड़कों पर गड्ढे होते थे, लेकिन भाजपा के शासनकाल में सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. बारिश के समय सड़क पर बने गढ्ढे तालाब की तरह दिखाई देने लगते हैं. वहीं, जलभराव की समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया है. कांग्रेसियों ने अपना विरोध जताने के लिए पानी भरे गड्ढों में धान की रोपाई की.
दरअसल, रामनगर के मालधन से थारी, ललितपुर कामदेवपुर, बैरिया और करायलपुरी की सड़कों की हालत खस्ता हो चुकी है. सड़कों पर बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं. इसी को लेकर रणजीत सिंह रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ शर्म करो-शर्म करो के नारे भी लगाए.