हल्द्वानी:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वपूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हरीश रावत अक्सर विपक्ष पर तंग कसते रहते हैं. लेकिन एक बार फिर हरीश रावत सुर्खियों में हैं. इस बार वो सुर्खियों में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को लेकर हैं. उन्होंने इस बार महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर तंज कसा है. हरीश रावत ने भगत सिंह कोश्यारी पर चुटकी लेते हुए कहा है कि भगत सिंह कोश्यारी को उनकी पार्टी ने घर बैठा दिया तो वहीं उनको जनता ने घर बैठा दिया है.
हरीश रावत ने भगत सिंह कोश्यारी पर कसा तंज, बोले- भगत दा को पार्टी ने तो मुझे जनता ने बैठा दिया घर
हरीश रावत ने एक बार अपनी राजनीतिक को लेकर विचार साझा किए हैं. हरीश रावत ने महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद लिखा कि भगत दा को आजकल पार्टी ने घर बैठा रखा है, मुझको जनता ने बैठा रखा है, तो दोनों भाई कुछ काफल की सेवा कर लें, देखते हैं क्या होता है!. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं.
हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि एक विवाह समारोह में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भेंट हुई. कहा कि भगत दा गाड़ (गदेरे) वाले हैं और मैं थार वाला हूं. एक बात हम दोनों में सामान्य है कि अपनी माटी और पार्टी से उनका लगाव भी मुझसे कमतर नहीं है. उन्होंने कहा कि मोहनरी में काफल मेले में भगतदा को आमंत्रित करूंगा. भगत दा को आजकल पार्टी ने घर बैठा रखा है, मुझको जनता ने बैठा रखा है, तो दोनों भाई कुछ काफल की सेवा कर लें, देखते हैं क्या होता है!
हरीश रावत के इस पोस्ट पर कई लोग टिप्पणी भी कर रहे हैं.गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को साल 2022 विधानसभा चुनाव में लालकुआं विधानसभा सीट से बुरी तरह से हार का मुंह देखना पड़ा था. वहीं साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हरीश रावत नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़े थे. लेकिन उसमें भी उनकी करारी हार हुई थी.भगत सिंह कोश्यारी महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद छोड़ने के बाद उत्तराखंड आ गए हैं. जिसके बाद उनके राजनीतिक पारी को लेकर तमाम कयास लग रहे हैं. जबकि भगदा कह चुके हैं कि वो अब राजनीति के रण में नहीं हैं. फिलहाल हरीश रावत के फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.