उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदहाल सड़कें दे रही हादसों को दावत, कांग्रेसियों ने कुमाऊं कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन - सड़क को लेकर सौंपा ज्ञापन

नैनीताल जिले में बदहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस ने कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.

nainital news
कांग्रेस

By

Published : Aug 21, 2020, 6:01 PM IST

नैनीतालःजैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे ही ज्ञापन देने और विरोध-प्रदर्शन करने का सिलसिला भी तेज हो गया है. इसी कड़ी में आज नैनीताल में कांग्रेस नेता हेमा आर्य के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी से मुलाकात की. साथ ही सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. वहीं, सड़क और आपदा समेत कई मुद्दों को लेकर त्रिवेंद्र सरकार पर भी हमला बोला.

कांग्रेसियों ने कुमाऊं कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेमा आर्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार विकास कार्यों को लेकर पूरी तरह से फेल हो गई है. सड़कों पर भी जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं. जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही इन सड़कों की वजह से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. उन्होंने जल्द नैनीताल जिले के अंदर टूटी सड़कों को दुरुस्त करने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में पर्यटन उद्योग पर कोरोना की मार, विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

वहीं, हेम आर्य ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान नैनीताल के कई होटलों और स्कूलों से कर्मचारियों को निकाल दिया है, जो गलत है. ऐसे में जल्द इन कर्मचारियों को वापस नौकरी में रखा जाए. साथ ही कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाले प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए. साथ ही कहा कि कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details