रामनगर:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई गाली-गलौच व अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है. कांग्रेस ने रामनगर कोतवाली पहुंचकर इस मामले में कोतवाल रवि कुमार सैनी को एक ज्ञापन दिया और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ऋषिकेश के रहने वाले बृजेश उनियाल ने सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, जिससे कार्यकर्ताओं में भारी रोष है.