उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से कांग्रेसी गुस्सा, की कार्रवाई की मांग - सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी

कांग्रेसियों का आरोप है कि ऋषिकेश निवासी बृजेश उनियाल ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी. दोषी के खिलाफ आईटी एक्ट में कार्रवाई होनी चाहिए.

रामनगर
रामनगर

By

Published : May 21, 2020, 12:00 PM IST

Updated : May 21, 2020, 2:05 PM IST

रामनगर:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई गाली-गलौच व अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है. कांग्रेस ने रामनगर कोतवाली पहुंचकर इस मामले में कोतवाल रवि कुमार सैनी को एक ज्ञापन दिया और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ऋषिकेश के रहने वाले बृजेश उनियाल ने सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, जिससे कार्यकर्ताओं में भारी रोष है.

पढ़ें-भूख-धूप-प्यास सब अच्छी है साहब...बस अब घर जाना है

कांग्रेसियों ने अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की है. इस दौरान महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट, मोहन फर्त्याल, अखिलेश पटवाल, अनुज दुर्गापाल, नवीन चन्द्र सती, घनश्याम करगेती, कुलदीप शर्मा, नूर खान, अनुभव बिष्ट सहित कई लोग मौजूद रहे.

Last Updated : May 21, 2020, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details