उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस का धरना जारी, न्यायिक जांच की मांग - हल्द्वानी नगर निगम घोटाला

हल्द्वानी नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस का पांचवें दिन भी धरना जारी रहा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा है.

haldwani
कांग्रेस का ज्ञापन

By

Published : Jul 1, 2020, 6:52 PM IST

हल्द्वानी:नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस का अनिश्चितकालीन धरना पांचवें दिन भी जारी है. धरने के पांचवें दिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पार्क में प्रदेश सरकार और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही निगम में हुए भ्रष्टाचार की न्यायिक जांच और दोषियों को सजा दिलाने की. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा है.

न्यायिक जांच की मांग

एआईसीसी के सदस्य सुमित हृदयेश के नेतृत्व में नगर निगम में हुए घोटाले की जांच को लेकर कांग्रेस का धरना पांचवें दिन जारी रहा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नगर निगम मेयर पर आरोप है कि दुकानों में स्टांप ड्यूटी का घोटाला किया है. इसके अलावा कोरोना काल में सैनिटाइजर घोटाला, खाद्यान्न घोटाला के अलावा नालों की सफाई के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर न्यायिक जांच की मांग की है.

पढ़ें:उत्तराखंड: चीन बॉर्डर पर भारत की मजबूत पकड़, देखिए खास रिपोर्ट

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि प्रदेश में बीजेपी सरकार जीरो टॉलरेंस के दौरान नगर निगम में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है, लेकिन प्रदेश सरकार कोई जांच नहीं करवा रही है. अब इसकी शिकायत सीएम और पीएम पोर्टल पर भी करेंगे. कांग्रेसियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक नगर निगम हुए भ्रष्टाचार की जांच नहीं की जाती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details