हल्द्वानी:कांग्रेस ने स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के बेटे सुमित हृदयेश को हल्द्वानी विधानसभा से टिकट दिया है, लेकिन सुमित को टिकट मिलते ही फेसबुक पर उनका एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हरीश रावत के लिए अपशब्द कहे गए हैं. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे सुमित को बदनाम करने की साजिश करार दिया है. साथ ही मामले में कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
गौरतलब है कि फेसबुक पर सुमित हृदयेश के नाम से ऑडियो को वायरल किया जा रहा है. जिसमें दो लोग गाली-गलौज करते सुनाई दे रहे हैं. वहीं, इस ऑडियो में पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ एक व्यक्ति अपशब्द कहता सुनाई पड़ रहा है. जिससे नाराज यूथ कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी कोतवाली में पहुंच जमकर हंगामा खड़ा किया. साथ ही फेसबुक पर फोटो और ऑडियो लोड करने वाले व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की.