हल्द्वानीःउत्तराखंड में पिछले सात साल से लोकायुक्त का पद खाली होने और लोकायुक्त में 1543 सुनवाई के मामले पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार आते ही लोकायुक्त की तैनाती कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री लोकायुक्त से डर रहे हैं कि अगर लोकायुक्त बन गया तो वह भी घसीटे जा सकते हैं.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने लोकायुक्त की स्थापना की थी. सरकार के लिए भी लोकायुक्त जरूरी है क्योंकि लोकायुक्त से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सकता है. लेकिन वर्तमान समय में इतनी संख्या में शिकायतें आई हुईं हैं, जिसमें कई गंभीर भ्रष्टाचार के मामले भी हैं. जबकि लोकायुक्त के नाम पर 13 करोड़ से अधिक का खर्च हो चुका है. ऐसे में लोकायुक्त नहीं आने से भ्रष्टाचार को और बढ़ावा मिल रहा है. वहीं अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो लोकायुक्त की नियुक्ति करना कांग्रेस सरकार की पहली प्राथमिकता होगी.