हल्द्वानी:शहर के 48 पार्कों के सुंदरीकरण और मरम्मत के नाम पर पिछले 10 सालों में 1 करोड़ 29 लाख रुपए खर्च कर दिए गए हैं. लेकिन आज भी शहर के पार्कों की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है. खुलासा आरटीआई के माध्यम से हुआ है. आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक 48 पार्कों में 12 पार्कों को कुछ निजी समूहों द्वारा गोद लिया गया है, जिनके द्वारा इन पार्कों को देखरेख भी की जाती है.
हल्द्वानी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने नगर निगम हल्द्वानी से आरटीआई से जानकारी मांगी है. जिसमें नगर निगम क्षेत्र में 48 पार्कों के सुंदरीकरण और मरम्मत के नाम पर भारी भरकम खर्च किया गया है. इस पर आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया का कहना है कि हल्द्वानी के अधिकतर पार्क बद से बदतर बने हुए हैं.