हल्द्वानी:राजकीय मेडिकल कॉलेज में डीआरडीओ (DRDO) द्वारा बनाए गए 500 बेड का कोविड-19 अस्थाई अस्पताल का मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून से वर्चुअली उद्घाटन किया. इस दौरान नैनीताल सांसद अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी मौजूद रहे.
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि डीआरडीओ द्वारा बनाए गए अस्पताल उत्तराखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि डीआरडीओ द्वारा एक ऋषिकेश और एक हल्द्वानी में बड़े अस्पताल बनाए गए हैं.
हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में बनाए गए जनरल बिपिन जोशी कोविड-19 अस्थाई हॉस्पिटल 10 हजार वर्ग फीट में बनाया गया है. जिसमें 100 बेड बच्चों के लिए अतिरिक्त रिजर्व किए गए हैं, बच्चों को भर्ती के दौरान उनके अभिभावकों को पास में ही रहने की व्यवस्था भी की गई है. इस अस्पताल का फायदा उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के अलावा उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले के लोगों को भी लाभ मिलेगा.