हल्द्वानी:उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress) में मचे सियासी घमासान को बीजेपी अपने लिए फायदेमंद करार दे रही है. हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरीश रावत पर चुटकी ली है. उनका कहना है कि कांग्रेस में कई तरह के गिरोह और गुट चल रहे हैं. हरीश रावत और प्रीतम सिंह के बाद अब प्रभारी का भी गुट चलने लगा है. ऐसे में कांग्रेस खुद ही अपना नेता तय नहीं कर पा रही. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता हमारे साथ है और 2022 में दोबारा बीजेपी की सरकार बनेगी.
दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे. जहां उन्होंने आगामी 30 दिसंबर को हल्द्वानी में होने वाली पीएम मोदी की जनसभा (narendra modi haldwani rally) स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी को उत्तराखंड से काफी लगाव है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार उत्तराखंड आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगामी 30 दिसंबर को मोदी हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में पहुंचेंगे. जहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा करोड़ों की योजनाओं की सौगात भी देंगे.
ये भी पढ़ेंःCM धामी ने किया कांडा महोत्सव का शुभारंभ, बागेश्वर को दी 273.31 करोड़ की योजनाओं की सौगात