रामनगर: उत्तराखंड में विश्व विख्यात कॉर्बेट पार्क में मजारों का मामला कोई नया नहीं है. यहां कथित तौर पर 9 से ज्यादा मजारें बताई जाती हैं. अब सीएम धामी के बयान के बाद एक बार फिर से इन अवैध मजारों पर कार्रवाई की आस जगी है. कालाढूंगी पहुंचे सीएम धामी ने लैंड जिहाद पर बयान दिया है. सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड में लैंड जिहाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत देते हुए इससे बचने को कहा.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लैंड जिहाद मामले पर सख्त नजर आ रहे हैं. कालाढूंगी पहुंचे सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड में लैंड जिहाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत देते हुए इससे बचने को कहा. सीएम धामी ने कहा चाहे सरकारी भूमि हो, वन विभाग की जमीन हो, राजस्व या सिंचाई विभाग की जमीन, कहीं पर भी अगर अतिक्रमण होगा, वहां कार्रवाई की जाएगी. सीएम धामी ने कहा हम कानून को मानने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा सरकार का तुष्टिकरण का कोई उद्देश्य नहीं है, लिहाजा अतिक्रमण किसी भी कीमत पर नहीं बर्दाश्त किया जाएगा.