उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम के बयान के बाद अवैध मजारों पर होगी कार्रवाई!, 'लैंड जिहाद' पर सख्त धामी - 9 majar in Corbett National Park

कॉर्बेट व इसके आसपास के क्षेत्रों में 9 से ज्यादा कथित अवैध मजारें हैं. ये मजारें अतिक्रण कर बनाई गई हैं. कई बार बात होने के बाद भी इन पर कार्रवाई नहीं हो पाई है. आज एक बार फिर से सीएम धामी ने अतिक्रमण और लैंड जिहाद मामले पर बयान दिया. उन्होंने कहा उत्तराखंड में लैंड जिहाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Etv Bharat
'लैंड जिहाद' पर सख्त धामी

By

Published : Apr 7, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 5:48 PM IST

लैंड जिहाद मामले पर सीएम धामी

रामनगर: उत्तराखंड में विश्व विख्यात कॉर्बेट पार्क में मजारों का मामला कोई नया नहीं है. यहां कथित तौर पर 9 से ज्यादा मजारें बताई जाती हैं. अब सीएम धामी के बयान के बाद एक बार फिर से इन अवैध मजारों पर कार्रवाई की आस जगी है. कालाढूंगी पहुंचे सीएम धामी ने लैंड जिहाद पर बयान दिया है. सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड में लैंड जिहाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत देते हुए इससे बचने को कहा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लैंड जिहाद मामले पर सख्त नजर आ रहे हैं. कालाढूंगी पहुंचे सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड में लैंड जिहाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत देते हुए इससे बचने को कहा. सीएम धामी ने कहा चाहे सरकारी भूमि हो, वन विभाग की जमीन हो, राजस्व या सिंचाई विभाग की जमीन, कहीं पर भी अगर अतिक्रमण होगा, वहां कार्रवाई की जाएगी. सीएम धामी ने कहा हम कानून को मानने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा सरकार का तुष्टिकरण का कोई उद्देश्य नहीं है, लिहाजा अतिक्रमण किसी भी कीमत पर नहीं बर्दाश्त किया जाएगा.

पढ़ें-उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क में किसकी घुसपैठ? कैसे बन गईं कथित मजारें? जानें सबकुछ

बता दें वन प्रभाग रामनगर के अंतर्गत थपलि वाले बाबा के नाम से मसूर मज़ार है, जहां पर 6 मजारें हैं. जिसमे एक 140 साल पुरानी व 5 मजारें 9 से 10 वर्ष पूर्व में बनाई गई हैं. वहीं रिंगोड़ा के पास भी एक मजार है. अभी कॉर्बेट व आसपास के क्षेत्रों में 9 से ज्यादा मजारें हैं.इस मामले पर रामनगर के नगर अध्यक्ष मदन जोशी कहते है कि कॉर्बेट के आसपास 10 से ज्यादा अवैध मजारें हैं, जो लैंड जिहाद कर बनाई गई हैं. इसकी आड़ में वन संपदा को लूटा जा रहा है.उन्होंने कहा जितनी भी अवैध मजारें है इनपर कार्रवाई होनी चाहिए.

Last Updated : Apr 7, 2023, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details