नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नैनीताल पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. भाजयुमो कार्यकर्ताओं की ओर से तल्लीताल से वाहन रैली के माध्यम से उन्हें कार्यक्रम स्थल पंत पार्क मल्लीताल लाया गया. जहां उन्होंने स्वर्गीय पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को प्रोत्साहित करने के लिए कैलाश रेंज के पर्वतरोहण के अभियान का फ्लैग ऑफ भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक अरब की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
इन प्रोजेक्ट में नैनीताल की बाजारों का कुमाउंनी शैली में सुदृढ़ीकरण, बलियानाला ट्रीटमेंट समेत अन्य कार्य प्रमुख हैं. वहीं, उन्होंने नैनी झील के चारों और विद्युत लाइनों को भूमिगत करने, पाषाण देवी मंदिर के समीप हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए सुरक्षात्मक कार्य करवाने, कैंची धाम में पर्यटक सुविधाएं बढ़ाने की घोषणा की. इसमें नैनीताल विधानसभा क्षेत्र की सर्वाधिक करीब 70 करोड़ की योजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा रामनगर, लालकुआं, भीमताल विधानसभा क्षेत्र की योजनाएं भी हैं.