हल्द्वानी:बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत केमू बस अड्डे के पास एक गली से बीते दिन ढाई साल का बच्चा लापता हो गया. पुलिस देर रात तक बच्चे की तलाश करती रही, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. बच्चे के लापता होने से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है.
गौर हो कि बच्चा बीते दिन करीब तीन बजे से लापता है. परिजनों की सूचना के बाद पुलिस देर रात तक सीसीटीवी फुटेज खंगाली रही. लेकिन देर रात तक बच्चे का पता नहीं चल सका, जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है. साथ ही बच्चे की फोटो चस्पा कर दिया है.
पढ़ें-रुद्रपुर में सिलेंडर फटने से पिता-पुत्र झुलसे, मौके पर ही तोड़ा दम, पत्नी भी बुरी तरह झुलसी
केमू बस स्टेशन के पास रहने वाले राहुल ने पुलिस को बताया कि उसका ढाई साल का बेटा दक्ष दोपहर बाद गली में खेल रहा था, तब से वह लापता है. जिस समय दक्ष लापता हुआ उस समय परिवार के सदस्य घर में नहीं थे.थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है बच्चे की तलाश जारी है और आसपास के थाना क्षेत्र को सूचित कर दिया गया है.
पुलिस के हाथ खाली: बच्चे के लापता होने के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस रेलवे स्टेशन, नदी, नाले और जंगल की पूरे दिन खाक छानी. लेकिन, कुछ सुराग हाथ नहीं लगा. पुलिस ने पूरे मामले में बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर धारा 365 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर अलग-अलग टीमें बनाकर बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है. बनफूलपुरा थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं बच्चे की तलाश की जा रही है.