उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आई स्कूटी, 10 वर्षीय बच्ची की मौत, दादा-भाई घायल - ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में स्कूटी सवार

लालकुआं क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में स्कूटी सवार आ गए. जिसमें दादा के साथ बाजार जा रही पोती की मौत हो गई. जबकि, दादा और भाई घायल हो गए.

child died in scooty accident at haldwani
ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आई स्कूटी

By

Published : Jan 11, 2022, 6:36 PM IST

हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिंदुखत्ता गांव में एक स्कूटी और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच टक्कर में 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जबकि स्कूटी सवार उसके दादा और भाई घायल हैं. पुलिस ने पूरे मामले में ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है.

बिंदुखत्ता के खुरियखत्ता नंबर 10 निवासी खड़क सिंह कुलयाल अपनी 10 वर्षीय पोती कनक और उसके छोटे भाई को लेकर स्कूटी से बाजार की ओर जा रहे थे. इस दौरान राजीव नगर के पास स्कूटी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गई. हादसे में 10 वर्षीय कनक गंभीर रूप से घायल हो गई, उसको तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ा: सल्ट में मौत के मुंह से बच निकले 18 बस यात्री, चीड़ के पेड़ ने ऐसे बचा ली जान

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, ट्रैक्टर की चपेट में आने से खड़क सिंह और उनका पोता भी घायल हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि डॉक्टर और चालक को हिरासत में ले लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details