उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Cartoon in Hospital: अब डॉक्टर से नहीं डरेंगे बच्चे, हल्द्वानी के हॉस्पिटल में बनाए कार्टून - हल्द्वानी अस्पताल समाचार

हल्द्वानी में अब अगर बच्चों की तबीयत खराब हुई तो परिजनों को उन्हें अस्पताल में दिखाने में दिक्कत नहीं होगी. बच्चे अब डॉक्टर के पास जाने से नहीं घबराएंगे. दरअसल हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना अस्पताल में बच्चों के मनपसंद कार्नून बनाए गए हैं. वार्ड में कार्टून देखकर बच्चों का डर और घबराहट उड़न छू हो जाएगी. ऐसे में डॉक्टरों को बच्चों का इलाज करने में आसानी होगी.

Soban Singh Jeena Hospital
हल्द्वानी समाचार

By

Published : Jan 26, 2023, 10:44 AM IST

हल्द्वानी: बच्चों की तबीयत खराब होने पर परिजन उनको अस्पताल ले जाते हैं. लेकिन कई बार बच्चे अभिभावकों के लिए परेशानी भी बन जाते हैं. इसी को देखते हुए हल्द्वानी के बेस हॉस्पिटल ने पहल करते हुए अस्पताल को घर जैसा खुशनुमा माहौल दिया है. यहां बच्चा वार्ड की दीवारों पर तरह-तरह के कार्टून के अलावा बच्चों के सबसे लोकप्रिय कार्टून छोटा भीम और मोगली भी बनाए गए हैं.

अब डॉक्टर से बच्चे नहीं डरेंगे: अक्सर आपने देखा होगा कि बच्चे इलाज के लिए अस्पताल आने में डरते हैं. या फिर घबराते हैं. लेकिन अब इसके लिए हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल ने एक नई पहल शुरू की है. अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसएस बिष्ट ने बताया कि अस्पताल की ओर की गई यह पहल काफी सकारात्मक है. इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर भी अनुकूल प्रभाव पड़ता है.

सोबन सिंह जीना अस्पताल में बच्चों के लिए बनाईं पेंटिंग: डॉक्टर बिष्ट ने कहा कि बच्चे अस्पताल में भी घर जैसा सहज महसूस कर पाते हैं. अस्पताल में बच्चों के लिए सकारात्मक माहौल बनाए रखने के लिए इस वार्ड में आकर्षक रंग-रोगन किया गया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले बच्चे इस तरह की पेंटिंग देखकर काफी उत्सुक होते हैं. इससे डॉक्टरों को इलाज करने में भी आसानी होती है.

अब तक आपने स्कूलों में ऐसी पेंटिंग देखी होंगी. अब बेस अस्पताल प्रशासन ने पहली बार बच्चों के लिए बाल रोग विभाग में वॉल पेंटिंग बनाई हैं. सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल कुमाऊं का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां दूरदराज और पर्वतीय जिलों से मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. वहीं छोटे बच्चे भी यहां इलाज के लिए पहुंचते हैं. कई बार अस्पताल आने और इंजेक्शन, दवाई लेने में बच्चे काफी दिक्कत करते हैं. इससे परिजन भी परेशान हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की नियुक्तियों में धांधली का आरोप, NSUI ने खड़े किए सवाल

अस्पताल में बच्चों को दिखेंगे कार्टून: अब बच्चे अस्पताल में खुशी-खुशी इलाज करा रहे हैं. आजकल बच्चे बहुत ज्यादा कार्टून या यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं. इसको देखते हुए बेस अस्पताल में बाल रोग विभाग की पूरी दीवारों पर की चित्रकारी की गई है. चित्र और कार्टून देखकर बच्चे काफी खुश हैं. उन्हें अस्पताल में भी घर जैसा माहौल मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details