हल्द्वानी: जिला प्रशासन और सेवायोजन विभाग की ओर से हल्द्वानी में एक सेमिनार का आयोजन किया. जिसमें आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारियों ने छात्रों को सेना में अपना करियर बनाने को लेकर जरूरी टिप्स दिए. इस सेमिनार में सैंकड़ों की संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया. वहीं, इस सेमिनार में जिलाधिकारी सविन बंसल भी मौजूद रहे.
करियर काउंसलिंग में पहुंचे आइटीबीपी के कमांडेंट मुकेश यादव ने बताया कि उत्तराखंड के युवाओं को सेना में जाने के लिए इस तरह का सेमिनार का आयोजन बड़ा योगदान साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि छात्रों को बचपन से उम्मीद होती है कि वह सेना का हिस्सा बनें लेकिन अपनी मंजिल तक कैसे पहुंचे, यह बड़ी चुनौती होती है. सेमिनार में पहुंचे छात्रों सेना में जाने के लिए प्रेरित किया गया.