उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन, युवाओंं को सेना भर्ती के दिये टिप्स

हल्द्वानी में सेना में भर्ती देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें सेना के अधिकारियों ने छात्रों को जरूरी टिप्स दिए.

haldwani news
haldwani news

By

Published : Jan 24, 2020, 10:12 PM IST

हल्द्वानी: जिला प्रशासन और सेवायोजन विभाग की ओर से हल्द्वानी में एक सेमिनार का आयोजन किया. जिसमें आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारियों ने छात्रों को सेना में अपना करियर बनाने को लेकर जरूरी टिप्स दिए. इस सेमिनार में सैंकड़ों की संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया. वहीं, इस सेमिनार में जिलाधिकारी सविन बंसल भी मौजूद रहे.

करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन.

करियर काउंसलिंग में पहुंचे आइटीबीपी के कमांडेंट मुकेश यादव ने बताया कि उत्तराखंड के युवाओं को सेना में जाने के लिए इस तरह का सेमिनार का आयोजन बड़ा योगदान साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि छात्रों को बचपन से उम्मीद होती है कि वह सेना का हिस्सा बनें लेकिन अपनी मंजिल तक कैसे पहुंचे, यह बड़ी चुनौती होती है. सेमिनार में पहुंचे छात्रों सेना में जाने के लिए प्रेरित किया गया.

पढ़ें- CM पर इंदिरा हृदयेश का पलटवार- 'मेरे पिता ने लड़ी आजादी की लड़ाई, न पढ़ाएं देशभक्ति का पाठ'

बता दें कि भारतीय सेना में छात्र बीएसएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी एयरफोर्स और नेवी में अपना कैसे करियर बना सकते हैं, इसके मद्देनजर सेना के अधिकारियों ने युवाओं को महत्वपूर्ण टिप्स दिए. इस दौरान सेमिनार में पहुंचे छात्र-छात्राओं अधिकारियों से कई सवाल भी पूछे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details