उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: रामनगर में फिर बह गई कार, चार लोगों ने कूदकर बचाई जान

रामनगर के धनगढ़ी नाले में एक कार बह गई. गनीमत रही कि कार सवार चार लोगों ने समय रहते कूद कर अपनी जान बचाई. जिससे बड़ा हादसा टल गया. बीती 8 जुलाई को भी रामनगर की ढेला नदी में कार बहने से 9 लोगों की जान चली थी. ऐसे में एक बार फिर से बड़ा हादसा होने से बच गया.

Car Washed away in Dhangarhi
रामनगर में कार बही

By

Published : Jul 12, 2022, 11:47 AM IST

Updated : Jul 12, 2022, 12:05 PM IST

रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर में एक बार फिर से एक कार बह गई है. बीते दिनों ढेला में पंजाब के पर्यटकों की कार बह गई थी. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. आज भी धनगढ़ी नाले के उफान पर आने से एक अल्टो कार बह गई. गनीमत रही कि कार सवार चार लोग समय रहते ही कूद गए. जिसमें किसी तरह से उनकी जान बच पाई.

बता दें कि कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 309 पर स्थित धनगढ़ी नाला आज फिर उफान पर आ गया. जिसमें नाले को पार कर रही अल्टो कार फंस गई. कार में 4 शिक्षक सवार थे. जो किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल हुए, लेकिन उनकी कार तेज धार में बह गई. इस घटना के बाद लोगों के जेहन में ढेला में हुआ हादसा याद आ गया.

ये भी पढ़ेंःपर्यटकों की कार ढेला नदी में बही, 9 लोगों की मौत, पढ़िए कौन थे ये अभागे

वहीं, नाले के उफान पर आने से सुबह से ही यातायात बाधित है. लोग घंटों से पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से भी जेसीबी से पत्थरों को हटाने का काम किया जा रहा है. गौर हो कि इस नाले में अब तक दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. साल 2020 में यहां पुल निर्माण के कार्य को मंजूरी मिली थी. जिसे 18 महीने के भीतर पूरा किया जाना था, लेकिन आज पुल का कोई अता पता नहीं है.

गौर हो कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर पुल निर्माण के लिए विशेष प्रयास किए थे, जिसके तहत पुल की मंजूरी भी मिल गई थी. जबकि, इस क्षेत्र में दो पुल बनने थे. धनगढ़ी में 150 मीटर लंबाई का पुल बनाया जाना था. जिसकी लागत 7 करोड़ 65 लाख रुपए थी और पनोद नाले पर भी 90 मीटर लंबा पुल 6 करोड़ 33 लाख की लागत से बनना था. जो आज तक तैयार नहीं हो पाया है. आज भी लोगों को इस पुल के बनने का इंतजार करना पड़ रहा है.

8 जुलाई को ढेला नदी में हुआ था हादसा:गौरतलब है किनैनीताल के रामनगर में 8 जुलाई को दर्दनाक हादसा हुआ था. उस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी. ढेला नदी में पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार बह गई थी. एक युवती को सकुशल बचा लिया गया था. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में कुल 10 लोग सवार थे. ये सभी लोग ढेला रामनगर स्थित रिसॉर्ट में प्रवास कर लौट रहे थे. 8 जुलाई की सुबह करीब 5:45 बजे पर्यटक ढेला नदी के रास्ते पर पहुंचे ही थे कि नदी में आए तेज बहाव में उनकी कार बह गई.

Last Updated : Jul 12, 2022, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details