हल्द्वानी:बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार चालक को अचानक हाई अटैक आ गया. ऐसे में ड्राइवर ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिलों और एक ठेली से जा टकराई. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी राहगीर को चोट नहीं आई.
वहीं, अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़ी पांच मोटरसाइकिलों और एक ठेली से जा टकराई. कार में 4 लोग सवार थे. जिन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.