उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसे में डिप्टी रेंजर की मौत, कार चालक फरार - कार और बाइक सवार की टक्कर

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत इंडियन ऑयल डिपो के पास कार और बाइक सवार की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 14, 2022, 1:07 PM IST

हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत इंडियन ऑयल डिपो के पास कार और बाइक सवार की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गौर हो कि बाइक सवार छकाता रेंज के डिप्टी रेंजर हेमेन्द्र मिश्रा बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि डिप्टी रेंजर बाइक से हल्दूचौड़ स्थित अपने घर आ रहे थे. इस दौरान इंडियन ऑयल तेल डिपो के पास हाईवे पर उनकी गाड़ी को कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हुई है. सूचना पाकर लालकुआं और हल्दूचौड़ पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पढ़ें-बाइक रपटने से गहरी खाई में गिरा सैनिक, रेस्क्यू कर निकाला बाहर

वहीं डिप्टी रेंजर की मौत के बाद से हल्द्वानी वन डिवीजन के अलावा परिवार में मातम छाया हुआ है. फिलहाल पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच कर रही है. घटना के बाद से ही कार चालक फरार बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details