उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: मंगलवार से शुरू होगा तितली महोत्सव, मिलेंगी महत्वपूर्ण जानकारियां - तितली महोत्सव

रामनगर के क्यारी खाम में मंगलवार से तितली महोत्सव शुरू होने जा रहा है. इसको मनाए जाने का उद्देश्य तितलियों के बारे में जानना और समझना है.

Ramnagar Butterfly festival
रामनगर तितली महोत्सव

By

Published : Aug 31, 2020, 2:00 PM IST

रामनगर:क्यारी खाम के कॉर्बेट लैंडस्केप में मंगलवार से तितली महोत्सव शुरू होगा. इस बार तितली महोत्सव सादगी के साथ मनाया जाएगा. बता दें, यह महोत्सव तितली जीवन चक्र के रहस्यों को उजागर करने के लिए मनाया जाता है.

क्यारी खाम में तितली त्यार 1 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेगा. ई-ट्रूपर्स के तत्वाधान में आयोजित यह अनोखा त्योहार इस खूबसूरत क्षेत्र की परिस्थितियों का पता लगाने का एक अनूठा अवसर देगा. क्यारी खाम गांव की दाबका नदी के तट पर शानदार त्योहार लोगों के लिए तितलियों की असंख्य दुनिया के राज खोलेगा. यह त्योहार तितली जीवन चक्र के रहस्यों को उजागर करने के लिए महत्वपूर्ण है.

रामनगर में तितली महोत्सव.

इस विषय में तितली विशेषज्ञ संजय छिमवाल ने बताया कि इस दौरान प्रकृति प्रेमी और पर्यटक आएंगे और तितलियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी ले सकेंगे. संजय ने बताया कि क्यारी के आसपास अभी तक 130 तितलियों की प्रजातियां देखी जा चुकी हैं.

पढ़ें- पाताल में महादेव का रहस्यलोक, जहां हाथ बांधे खड़ी रहती हैं रिद्धियां और सिद्धियां

ई-ट्रूपर्स के संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि कॉर्बेट पार्क में टाइगर और तेंदुए देखने के लिए कई बार आ चुके हैं, लेकिन अब यहां तितलियों के बारे में भी समझना होगा क्योंकि तितलियां हमारे आसपास ही रहती हैं. इनका संरक्षण करने के लिए, उनको बचाने के लिए यह मुहिम चलाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details