उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आया सांड, टला बड़ा हादसा - kathgodam dehradun express latest news

काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में एक सांड आ गया. चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाए. कुछ देर विलंब के बाद ट्रेन पुनः गंतव्य को रवाना हो गई.

Kathgodam Dehradun Expres
काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आया सांड

By

Published : Jun 11, 2023, 10:45 PM IST

हल्द्वानी:काठगोदाम से देहरादून को जा रही ट्रेन के चपेट में विशालकाय सांड आ गया. गनीमत रही की इस दौरान कोई बड़ी रेल दुर्घटना नहीं हुई. घटना में सांड कई मीटर तक ट्रेन के इंजन में फंस कर की घिसटता रहा. जिसके चलते आधा घंटा तक ट्रेन मोटाहल्दू में ही खड़ी रही.

जानकारी के अनुसार रविवार शाम लगभग 8:15 बजे काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस काठगोदाम से चलकर लालकुआं रेलवे स्टेशन को आ रही थी. तभी मोटाहल्दु के पास रेलवे ट्रैक के बीचों बीच विशालकाय सांड आ गया. ट्रेन की जोरदार टक्कर सांड को लगी. जिसके बाद इंजन के आगे बोनट पर सांड फंस गया. 50 मीटर से भी अधिक दूरी तक सांड घिसटता रहा. ट्रेन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए रेलगाड़ी में इमरजेंसी ब्रेक लगाए. जिसके बाद बमुश्किल ट्रेन रुकी. आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों और रेल यात्रियों ने ट्रेन के इंजन में फंसे सांड को खींचकर पटरी से अलग किया. जिसके बाद रेलगाड़ी आगे बढ़ी.

पढ़ें-चारधाम यात्रा: हेली सेवा कर रही छप्पर फाड़ कमाई, रोजाना मिल रहा ₹15 लाख का राजस्व

दुर्घटना के दौरान जैसे ही ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगे विभिन्न कोचों में तेज झटके महसूस किये गये. जिसके कारण यात्रियों की जान आफत में आ गई. जब रेलगाड़ी रुकी तब जाकर यात्रियों ने चैन की सांस ली.मंडल रेलवे के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने कहा अचानक सांड रेलगाड़ी के सामने आ गया. चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाए. कुछ देर विलंब के बाद ट्रेन पुनः गंतव्य को रवाना हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details