रामनगर:उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जल्द ही शुरू होने जा रहा है. जिसके तहत रामनगर बोर्ड मुख्यालय में प्रदेश के सभी जनपदों आए मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में सभी ट्रेनरों को उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन संबंधी जानकारियां और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षाओं के बाद उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्याकंन की तैयारियां शुरू कर दी है. इसके तहत रामनगर बोर्ड मुख्यालय में एक प्रशिक्षण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों के मास्टर ट्रेनरों ने प्रतिभाग किया. इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों को प्रजेंटेशन के जरिए उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की बारीकियां समझायी गई. ताकि मूल्यांकन के दौरान उत्तरपुस्तिकाओं में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न रहे.