उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पार्किंग विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी डंडे,  वीडियो हुआ वायरल

मल्लीताल में दो समुदाय के लोग मामूली बात पर आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों ने एक- दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया.

पार्किंग विवाद

By

Published : Jul 3, 2019, 6:34 AM IST

नैनीतालः मल्लीताल में देर शाम गाड़ी की पार्किंग को लेकर दो समुदाय के लोगों में जमकर मारपीट होने की घटना सामने आई है. मारपीट इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों के साथ-साथ तलवारें तक निकाल लीं जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए.

मामूली विवाद पर दो पक्ष भिड़े

आपको बताते चलें कि नैनीताल के बलिदान क्षेत्र में दो पक्षों के लोग सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने को लेकर आपस में भिड़ गए जिसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि पहले बात मारपीट तक पहुंची उसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

इसी दौरान विवाद की सूचना मल्लीताल चौकी में दी गई. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया. लहुलूहान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके रिश्तेदारों को निजी आवास के पास वाहन खड़ा होने से रोका इस दौरान मामला बिगड़ा,

लेकिन मौजूद लोगों ने इसे शांत करा दिया और कुछ ही देर बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने घर पर हमला बोल उनके ऊपर धारदार हथियारों से हमला कर दिया.

यह भी पढ़ेंः न्याय के लिए मंत्री हरक सिंह रावत के सामने गिड़गिड़ाता रहा युवक, राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु

दूसरे पक्ष ने बताया कि वह निजी दोपहिया से अपने आवास जा रहे थे. गलत स्थान पर खड़े वाहन को हटाने के लिए कहने पर उनके साथ मारपीट की गई. अकेला देखकर उन पर जानलेवा हमला किया गया. जिसके बाद उनके बचाव में आए भाई के साथ मारपीट कर उसे लहूलुहान किया.

मामले को गंभीरता को देखते हुए पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई. कोतवाली पहुंचने के बाद दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों का मेडिकल कराया और शांति भंग के मामले में 81 एक्ट में चालान कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details