उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख ने बांटी खाद्यान्न सामग्री, बोले- कोई नहीं रहेगा भूखा - कालाढूंगी न्यूज

कोटाबाग के ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने 500 परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की.

nainital news
रवि कन्याल

By

Published : Apr 2, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 4:06 PM IST

कालाढूंगीः कोरोना वायरस (COVID 19) पूरे देश और दुनिया में जमकर कहर बरपा रहा है. इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के चलते असंगठित क्षेत्र के लोग, दिहाड़ी मजदूर अपनी जिंदगी के साथ जद्दोजहद में लगे हुए हैं. ऐसे में उनके घरों में खाने के लाले पड़े हैं. इसे देखते हुए विकासखंड कोटाबाग के ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने 500 परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोटाबाग में कोई भी जरूरतमंद भूखा नहीं रहेगा.

कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख ने बांटी खाद्यान्न सामग्री.

कोरोना के चलते रोजाना दिहाड़ी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है. ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल का कहना है कि कोटाबाग में आने वाले प्रत्येक जरूरतमंद को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए जरूरतमंदों की सूची तैयार की है और उन परिवारों तक खाद्यान्न सामग्री पहुंचा रहे हैं.

वहीं, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेवजह घरों से बाहर ना निकलें. जरूरत पड़ने पर सीधे फोन पर भी संपर्क कर सकते हैं. साथ ही कहा कि विकासखंड कोटाबाग में हर जरूरतमंद के घर में चूल्हा जलाने का प्रयास रहेगा.

Last Updated : Apr 2, 2020, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details